21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिंगड़ीहाटा में मेट्रो के काम में आ रही समस्या के समाधान के लिए बैठक करने का निर्देश

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोलकाता के चिंगड़ीहाटा में मेट्रो के काम में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए पहल की है.

ट्रैफिक जाम की वजह से काम में आ रहा व्यवधान

संवाददाता, कोलकाता

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोलकाता के चिंगड़ीहाटा में मेट्रो के काम में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए पहल की है. बुधवार को न्यायमूर्ति सुजॉय पाल और न्यायमूर्ति स्मिता दास की पीठ ने मेट्रो, राज्य, आरवीएनएल, केएमडीए और पुलिस को आपस में परामर्श कर बैठक बुलाकर करीब 366 मीटर तक ट्रैफिक नियंत्रित करने का आदेश दिया है. बबुधवार को अदालत ने मामले में जनहित याचिका पर सुनवाई का सुझाव दिया. न्यायमूर्ति सुजॉय पाल की पीठ ने गुरुवार को सुनवाई की तारीख की सूचना देने का आदेश दिया. आरवीएनएल ने कहा कि समस्या का समाधान तभी होगा, जब वह अगले दो हफ्तों तक शुक्रवार शाम सात बजे से शनिवार सुबह सात बजे तक, शनिवार शाम से रविवार सुबह तक और रविवार शाम से सोमवार सुबह तक काम होंगे. बताया जा रहा है कि न्यू गरिया से एयरपोर्ट तक मेट्रो की ऑरेंज लाइन चालू होने में बाधा आ रही है. इसकी वजह चिंगड़ीहाटा में रोजाना लगने वाला जाम है. राज्य ने हाल ही में इस संबंध में दायर एक मामले में ऐसी रिपोर्ट दी है. इसे देखते हुए उच्च न्यायालय मेट्रो अधिकारियों का बयान जानना चाहता है. इससे पहले, जस्टिस सुजॉय पाल और स्मिता दास डे की पीठ ने शिकायत के मद्देनजर राज्य से रिपोर्ट मांगी थी. ऑरेंज लाइन के निर्माण के लिए ज़िम्मेदार संस्था, रेल विकास निगम ने आरोप लगाया था कि चिंगड़ीहाटा में 366 मीटर का संयोग (कनेक्शन) न होने के कारण मेट्रो लाइन नहीं चालू हो पा रही है, हालांकि, अगर यह मेट्रो लाइन चालू होती है, तो बहुत से लोगों को फ़ायदा होगा. अगर थोड़ा समय दिया जाता, तो उस हिस्से का काम पूरा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel