संवाददाता, कोलकाता
भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद जल्द सुलझ सकता है. अगले दो-तीन माह के अंदर इसका समाधान हो सकता है. कोलकाता में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगले आठ-10 सप्ताह के अंदर भारत-अमेरिका टैरिफ का मुद्दा सुलझ सकता है. गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को दिल्ली में भारत और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी. उस बैठक के बाद केंद्र सरकार की ओर से यह पहला ऐसा बयान आया है.
दरअसल, मंगलवार की बैठक के बाद दोनों देशों ने कहा था कि मीटिंग सकारात्मक रही. हालांकि, किसी भी पक्ष ने कोई विस्तृत टिप्पणी नहीं की. ऐसे में भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार की टिप्पणियां काफी अहम मानी जा रही हैं. नागेश्वरन गुरुवार को कोलकाता में भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स, मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने टैरिफ और व्यापार को लेकर भारत तथा अमेरिका के बीच कूटनीतिक समीकरण के बारे में कहा कि रूस से तेल खरीदने पर भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत टैरिफ हटाया जा सकता है. उनका यह भी मानना है कि शुरुआती 25 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर 10-15 प्रतिशत के बीच किया जा सकता है.
डॉ नागेश्वरन ने भरोसा जताया कि अमेरिका द्वारा लगाया गया शुल्क अगले कुछ महीनों में कम कर दिया जायेगा. डॉलर-रुपया विनिमय दर का लंबी अवधि का अनुमान कठिन है, लेकिन निकट भविष्य में रुपये के कमजोर होने की संभावना कम है. उन्होंने भविष्य में ऐसे अवरोधों से बचने के लिए बाजारों का भू-वैविध्यीकरण (जियोग्रैफिकल डायवर्सिफिकेशन) जरूरी बताया. इस समय बड़ी कंपनियों को अतिरिक्त ऋण की आवश्यकता नहीं है, इसलिए राजकोषीय नीतियां उसी अनुसार तय की जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

