शिकायत. बंगाल में एसआइआर को लेकर चुनाव आयोग से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच तनाव का माहौल है. इसी बीच, बुधवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिल कर ज्ञापन सौंपा. चुनाव आयोग के साथ भाजपा प्रतिनिधिमंडल की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल के भाजपा सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार और तृणमूल कार्यकर्ता बीएलओ पर दबाव बना रहे हैं, हमने चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी है. इस मौके पर अमित मालवीय के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य, मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू व राणाघाट से सांसद जगन्नाथ सरकार सहित अन्य उपस्थित रहे. अमित मालवीय ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में एसआइआर के दौरान अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी है. राज्य सरकार की तरफ से सभी बीएलओ को जो 18000 रुपये देने की बात की गयी थी, वो अभी तक नहीं दी गयी है. पश्चिम बंगाल के वित्त विभाग ने अभी तक उनकी मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयुक्त को बताया कि पश्चिम बंगाल में सरकार द्वारा डेटी एंट्री ऑपरेटर नियुक्त किये जाने चाहिए थे. उसकी वजह से बीएलओ को काम करने में आसानी होती, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी तक इनको नियुक्त करने का प्रावधान नहीं बनाया है. श्री मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी बीएलओ को लेकर लगातार बयान दे रही हैं. वह बीएलओ पर काम के दबाव की जिम्मेदारी लें, लेकिन उनकी गैर-जिम्मेदाराना रवैये की वजह से डाटा एंट्री ऑपरेटर अभी तक नियुक्त नहीं किये गये हैं. बीएलओ पर काम का दबाव बढ़ रहा है, तृणमूल के कार्यकर्ता धमका रहे हैं. उनसे गणना फॉर्म लेकर खुद भरने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह तत्काल इंडिपेंडेंस ऑब्जवर्स पश्चिम बंगाल में नियुक्त करें, जो वोटर सूची को अपडेट करने के काम की निगरानी करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

