7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विमान में जर्मन यात्री की तबीयत बिगड़ी, आपात लैंडिंग

उड़ान के दौरान एक विदेशी यात्री के अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद विमान की आपात स्थिति में कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग करायी गयी. जर्मन नागरिक लुडविग मैनफ्रेड बुहलर (66) को फिलहाल कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोलकाता.

उड़ान के दौरान एक विदेशी यात्री के अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद विमान की आपात स्थिति में कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग करायी गयी. जर्मन नागरिक लुडविग मैनफ्रेड बुहलर (66) को फिलहाल कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सिवियर ब्रेन हैमरेज हुआ है और तत्काल ऑपरेशन की जरूरत बतायी गयी है. घटना मंगलवार रात की है. वियतनाम एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान 276 यात्रियों को लेकर फ्रैंकफर्ट से हनोई जा रही थी. इसी फ्लाइट में लुडविग मैनफ्रेड बुहलर अकेले यात्रा कर रहे थे. उड़ान के दौरान अचानक उन्हें समस्या हुई और उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी. स्थिति गंभीर होते देख पायलट ने वाराणसी के ऊपर आकाश में रहते हुए कोलकाता के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और एक यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी.

इसके बाद तुरंत निर्णय लेते हुए विमान माेड़ा गया और कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान के उतरते ही एयरपोर्ट पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने यात्री की प्राथमिक जांच की. जांच के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भेजा गया. मेडिकल सपोर्ट की प्रक्रियाएं पूरी होने और विमान को उड़ान भरने की इजाजत मिलने के बाद फ्लाइट वीएन36 ने बुधवार सुबह कोलकाता से हनोई के लिए उड़ान भरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel