10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हालात का जायजा लेने के लिए सीमा का दौरा करेंगे राज्यपाल

भारत-बांग्लादेश की सीमा पर जमा हुए लोगों के बारे में राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा: मैं बॉर्डर पर जाऊंगा

कोलकाता. पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशी नागरिकों के पलायन की चर्चा के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रविवार को कहा है कि वह भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा करेंगे और उसके बाद ही इस मुद्दे पर कुछ भी कहेंगे. भारत-बांग्लादेश की सीमा पर जमा हुए लोगों के बारे में राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा: मैं बॉर्डर पर जाऊंगा, रियलिटी चेक करूंगा और फिर उस पर कमेंट करूंगा. इसी बीच, राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में एसआइआर के बीच बीएलओ के कथित तौर पर आत्महत्या करने की घटना पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे हालात में, बिना सोचे-समझे प्रतिक्रिया देने से बचना बेहतर है. मुख्यमंत्री ने जो कहा है, उसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए. मुझे यकीन है कि हमारे पास एक चुनाव आयोग है जो काफी मजबूत है और जिसका नजरिया संतुलित व पारदर्शी है. इन सभी मामलों की ठीक से जांच की जा सकती है और सही हल निकाले जा सकते हैं. लेकिन जरूरी यह है कि इस देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराया जाये. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और इलेक्शन कमीशन के बीच बातचीत होनी चाहिए. गवर्नर के तौर पर दोनों के बीच की खाई को पाटने के लिए जो भी जरूरी होगा, मैं उसके लिए जरूर पहल करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel