बशीरहाट. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले में हकीमपुर सीमा चौकी का दौरा किया. मीडिया में ऐसी खबरें आयी थीं कि चुनाव आयोग द्वारा राज्य की मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर)कराये जाने के मद्देनजर बांग्लादेश से अवैध रूप से देश में आये प्रवासी ‘घर वापसी’ (रिवर्स माइग्रेशन) कर रहे हैं. हकीमपुर सीमा चौकी की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्यपाल ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा शाम को वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. नदिया जिले के कृष्णानगर में रात्रि विश्राम कर राज्यपाल मंगलवार को मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे. कोलकाता में राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा: राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा अपने देश लौटने की कोशिशों की मीडिया में आयी खबरों की कई व्याख्याएं की जा रही हैं. मैं जमीनी हालात का अपनी आंखों से जायजा लेना चाहता हूं, ताकि मैं खुद कोई राय बना सकूं. जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे के बाद वहां की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

