खड़गपुर. झाड़ग्राम ब्लाक अंतर्गत राधानगर ग्राम पंचायत के अधीन वीरभानपुर गांव से सटे जंगल में लकड़ी माफियाओं ने कीमती पेड़ों को काटकर जंगल से सटे तालाब में छिपा दिया था. लेकिन इलाके के ग्रामीणों और वन सुरक्षा कमेटी के सदस्य ने मिलकर तालाब से कीमती पेड़ों को निकालकर वन विभाग को सौपा. गौरतलब है कि रात के अंधेरे में लकड़ी माफिया जंगल में कीमती पेड़ों को काट रहे थे. जिसकी भनक ग्रामीणों और वन सुरक्षा कमेटी के सदस्यों को लगी. वे जंगल में गये, लेकिन उनके जाने से पहले लकड़ी माफिया कटे हुये कीमती पेड़ों को जंगल से सटे तालाब में छिपाकर फरार होने में कामयाब हो गये. ग्रामीणों व वन सुरक्षा कमेटी के सदस्यों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी और तालाब से कीमती पेड़ों को बाहर निकाला. वन कर्मियों ने बरामद कटे हुए पेड़ को जब्त करके वन कार्यालय लेकर गयी. वन विभाग का कहना है कि आरोपियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

