18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर पीएम चुप : तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ मुखर नहीं हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ मजबूती से खड़ी है.

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ मुखर नहीं हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ मजबूती से खड़ी है. राज्य की मंत्री एवं तृणमूल नेता डॉ शशि पांजा ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि भाजपा की राज्य इकाई यह झूठा दुष्प्रचार कर रही है कि तृणमूल कांग्रेस बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज नहीं उठा रही है.

डॉ पांजा ने कहा, “हम बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और वहां हिंदू समुदाय के भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं. न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मुखर हुए हैं. सवाल यह है कि इन घटनाओं को लेकर विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है?” उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में बांग्ला भाषी प्रवासी मजदूरों को कुछ राज्यों में बांग्लादेशी होने के संदेह में अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि भाजपा इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. डॉ पांजा ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती ब्लॉक के तीन युवकों पर ओड़िशा में इस आशंका में हमला किया गया कि वे बांग्लादेशी हैं और बांग्ला भाषा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका ओडिशा के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अलग तथ्य सामने रखे हैं. गुरुवार को ओडिशा पुलिस ने बताया कि संबलपुर जिले में बीड़ी को लेकर हुए झगड़े के बाद पश्चिम बंगाल के 30 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी. ओडिशा के पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) हिमांशु कुमार लाल ने बताया कि इस घटना के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हत्या का इस बात से कोई संबंध नहीं है कि मृतक बंगाल का था या बांग्लादेशी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel