कोलकाता. महानगर में दुर्गापूजा के बाद फिर टाउन वेंडिग कमेटी की ओर से अभियान चलाया जायेगा. कोलकाता नगर निगम में मंगलवार को हुए टाउन वेडिंग कमेटी की बैठक में यह निर्माण लिया गया है. बैठक के बाद हॉकर संग्राम कमेटी के महासचिव शक्तिमान घोष ने बताया कि अक्तूबर के प्रथम सप्ताह के बाद दोबारा महानगर में हॉकरों की खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज के पास फुटपाथ पर बैठने वाले हॉकरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यहां अतिक्रमण को रोकने के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी की ओर से अभियान चलाया जायेगा.
श्री घोष का आरोप है कि पुलिस की उदासीनता के कारण कोलकाता में अवैध हॉकरों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में त्योहारी सीजन चल रहा है. इस सीजन में हॉकरों के खिलाफ अभियान चलाना ठीक नहीं होगा, इसलिए दुर्गापूजा के समाप्त होने के बाद एक बार फिर हॉकरों के खिलाफ अभियान को तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

