15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब दो बिमान के साथ दिखे कुणाल

स्वतंत्रता दिवस पर गत शुक्रवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मंच पर एक साथ वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष एकसाथ नजर आये.

कोलकाता.

स्वतंत्रता दिवस पर गत शुक्रवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मंच पर एक साथ वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष एकसाथ नजर आये. दरअसल, कार्यक्रम के दौरान जब अतिथि आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी घोष की नजर बिमान बनर्जी पर पड़ी. वह उनके पास पहुंचे. हालांकि, सामने ही वामो के वरिष्ठ नेता बिमान बसु भी बैठे थे. कभी पत्रकार रहते हुए घोष का बिमान बसु से गहरा परिचय था. उन्होंने झुक कर प्रणाम किया. इस पर बसु मुस्कराये और बोले : पैर छूने की क्या जरूरत! तब घोष ने जवाब दिया : आजकल पैर छूकर प्रणाम करने वाले कम हो गये हैं, इसलिए कर रहा हूं. बातों-बातों में घोष ने बसु से उनकी अब भी तेज चाल पर टिप्पणी की, तब वरिष्ठ वाम नेता ने कहा : अब उम्र 86 पार है.

डॉक्टर ने कहा है, चलना जरूरी है, लेकिन बारिश में अब भीगना मना है. इसी बीच, तृणमूल नेता घोष ने मजाक में कहा : यह तो एक अनोखा फ्रेम है, तस्वीर होनी चाहिए. इस मौके को खुद वाम नेता बिमान बसु ने हंसते हुए नाम दिया : बिमान स्क्वॉयर के साथ कुणाल. राजभवन की इस तस्वीर ने राजनीतिक हलकों में मिठास हलचल भी पैदा की. वजह साफ है, कभी घोष और वाम नेताओं के बीच राजनीतिक टकराव और कानूनी विवाद भी रहे हैं. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माहौल आत्मीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel