बशीरहाट.
हिंगलगंज ब्लॉक में एसआइआर के तहत हियरिंग के लिए नोटिस भेजे जाने के बाद एक बीएलओ को धमकाने का आरोप सामने आया है. आरोप है कि धमकी देने वाला शख्स कथित तौर पर संदेशखाली मामले में जेल में बंद शेख शाहजहां का समर्थक है.जानकारी के अनुसार साहेबखाली ग्राम पंचायत के पुकुरिया इलाके के 190 नंबर बूथ से जुड़े खाईरूल कारीगर का नाम एसआइआर सूची में शामिल नहीं था. इसी कारण उसे नोटिस भेज कर हियरिंग के लिए बुलाया गया था. आरोप है कि इस कार्रवाई से नाराज होकर संबंधित व्यक्ति ने बीएलओ को धमकाया.स्थानीय बीएलओ का आरोप है कि खाईरूल कारीगर मूल रूप से बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत आकर यहां रह रहा है. बीएलओ के अनुसार उसने वोटर कार्ड समेत कई दस्तावेज बनवा लिये हैं. इसी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गयी थी, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया.वहीं, आरोपी पक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उसका कहना है कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है और राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोग जान-बूझकर उसका नाम शेख शाहजहां से जोड़ रहे हैं1 साथ ही उसे बांग्लादेशी बताकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप भी लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

