8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेट्रो रेक में तकनीकी खराबी, सुबह मेट्रो सेवा हुई ठप

टॉलीगंज और शहीद खुदीराम के बीच एक रेक मैकेनिकल खराबी की वजह से कुछ देर के लिए रुकी रही.

कोलकाता. कोलकाता मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ में सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को एक बार फिर से तकनीकी खराबी के कारण परिचालन कुछ समय के लिए ठप रहा. टॉलीगंज और शहीद खुदीराम के बीच एक रेक मैकेनिकल खराबी की वजह से कुछ देर के लिए रुकी रही. तकनीकी खराबी की जानकारी होते ही मेट्रो के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और ट्रेन की मरम्मत के बाद उसे वहां से हटाया जिसके बाद मेट्रो सर्विस फिर से नॉर्मल हो गयी. हालांकि, सोमवार सुबह 7 बजे मेट्रो में सवार होने आये कई यात्रियों को परेशानी हुई. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे, कवि सुभाष से एक खाली रेक डायवर्ट करते समय अचानक खराब हो गयी. इस वजह से, शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर की ओर जाने वाली मेट्रो सर्विस में रुकावट आयी. हालांकि इस दौरान दक्षिणेश्वर से टॉलीगंज रूट पर अप और डाउन लाइन पर मेट्रो सर्विस चालू रही.सोमवार सुबह मेट्रो पकड़ने पहुंचे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

खासकर शहीद खुदीराम से मेट्रो में सवार होने आये यात्रियों ने गुस्सा जाहिर किया. एक घंटा 10 मिनट बाद सर्विस फिर से शुरू कर दी गयी. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, मैकेनिकल खराबी ठीक होने के बाद सुबह 8:39 बजे दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम अप और डाउन लाइन पर मेट्रो सर्विस फिर से शुरू हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel