10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक नियुक्ति : सात तक आ सकता है परिणाम, दिसंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है.

संवाददाता, कोलकाता

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) सात नवंबर तक परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. परिणाम घोषित होने के बाद सभी जिलों में इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जायेगी, जबकि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.

एसएससी की इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कुल 35,726 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. आयोग ने पहले जारी किये गये निर्देशों के अनुसार ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारी की है.गौरतलब है कि 2016 की एसएससी परीक्षा में हुईं अनियमितताओं को लेकर लंबे समय तक विवाद चला. मामला अदालत तक पहुंचा और अंततः लगभग 26 हजार शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों की नौकरियां रद्द कर दी गयीं. इसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार नयी नियुक्ति परीक्षा आयोजित की गयी और दिसंबर तक पूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये गये.

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सितंबर में परीक्षा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि पूजा के बाद रिजल्ट जारी किये जायेंगे. हालांकि, सटीक तारीख उस समय घोषित नहीं की गयी थी. इस बार नौवीं और 10वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा 7 सितंबर को आयोजित की गयी, जिसमें 3,19,919 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. वहीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षकों की परीक्षा 14 सितंबर को हुई, जिसमें 2,46,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

इसके अलावा, एजुकेशन वर्कर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन नवंबर से तीन दिसंबर तक चलेगी. एसएससी ने पुराने अकादमिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को पांच अतिरिक्त अंक देने का निर्णय लिया है. आयोग के अनुसार, इस बार लगभग 8,500 टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel