कोलकाता. जयनगर थाना क्षेत्र के मोचीपाड़ा इलाके में टाटा सूमो और इंजन वैन की भिड़ंत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे हुई. इस दिन कुलपी रोड पर एक टाटा सूमो और एक इंजन वैन आमने-सामने टकरा गये. हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत कई यात्री घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामान से लदा एक इंजन वैन काशीनगर से बारुईपुर की ओर जा रहा था. उसी समय बक्खाली की ओर परिवार को लेकर जा रही तेज रफ्तार टाटा सूमो अनियंत्रित होकर सामने से वैन को जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत पास के नर्सिंग होम पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चालकों और यात्रियों को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

