कोलकाता. विधानसभा चुनाव राज्य में अब कुछ ही महीनों में होना है. इसे देखते हुए कोलकाता पुलिस ने शहर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्ती बढ़ा दी है. कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने क्राइम काॅन्फ्रेंस के दौरान सभी थानों, खुफिया विभाग और विशेष इकाइयों को अवैध हथियारों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का स्पष्ट निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ सप्ताह में शहर में हुई कई आपराधिक वारदातों में अवैध हथियारों का उपयोग सामने आया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन चिंतित है. अपराधियों के हाथों में इतनी बड़ी संख्या में हथियार कहां से आ रहे हैं, इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. चुनाव से पहले ऐसी किसी भी स्थिति को रोकने के उद्देश्य से ही शहर की सभी इकाइयों को सक्रिय रहने को कहा गया है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सख्त अभियान शुरू होने से हथियारों की आवाजाही पर लगाम लगेगी. बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्रों के ओसी, एसी, डीडी के अधिकारी और सभी डिप्टी कमिश्नर मौजूद थे. इस दौरान आगामी संवेदनशील तिथियों को लेकर भी निर्देश दिये गये. सूत्रों के अनुसार, छह दिसंबर को अयोध्या के विवादित ढांचे को ढहाये जाने की बरसी पर किसी भी प्रकार की अप्रिय या तनावपूर्ण घटना से बचने के लिए पुलिस बल को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. सभी थानों को अपने-अपने इलाकों में निगरानी बढ़ाने और खुफिया जानकारी जुटाने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा, वोटर लिस्ट के एसआइआर के दूसरे चरण यानी ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद भी अशांति या विवाद की आशंका जतायी गयी है. इसलिए हर थाने को पहले से तैयारी रखने, विवादित इलाकों में निगरानी बढ़ाने और सत्यापन प्रक्रिया के दौरान शांति बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

