संवाददाता, कोलकाता
विश्व भारती विश्वविद्यालय ने सोमवार को कहा कि उसकी पुरानी वेबसाइट पर संस्थापक और नोबेल पुरस्कार विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर है, वहीं नये संस्करण में भी जल्द ही तस्वीर होगी. मीडिया के एक वर्ग ने हाल ही में खबर दी थी कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर टैगोर की तस्वीर नहीं है, लेकिन इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (जो वहां की विजिटर हैं), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (कुलाधिपति), राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (रेक्टर) और कुलपति प्रोबीर कुमार घोष की तस्वीरें हैं. विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम एक नयी वेबसाइट शुरू करने की प्रक्रिया में हैं. मौजूदा वेबसाइट का कार्य प्रगति पर है. हालांकि इस मौजूदा वेबसाइट में गुरुदेव की तस्वीर भी है. ऐसा हो सकता है कि तकनीकी समस्याओं और वेबसाइट के उन्नयन के कारण, कभी-कभी साइट की कुछ सामग्री और स्वरूप आपकी नज़रों के सामने न आ पायें.’’
उन्होंने कहा कि नयी वेबसाइट अधिसूचना के जरिए 15 से 20 दिनों में आधिकारिक रूप से शुरू कर दी जायेगी. प्रवक्ता ने कहा कि विश्व भारती अपनी पुरानी वेबसाइट का नवीनीकरण कर रहा है, इसलिए इसकी विषय-वस्तु समय-समय पर भिन्न हो सकती है, लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि टैगोर हमेशा से विश्वविद्यालय की आत्मा के साथ जुड़े रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की पुरानी वेबसाइट के ‘होम पेज’ के ऊपरी हिस्से में टैगोर की तस्वीर है. टैगोर ने 1921 में इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी.
उनकी मृत्यु के 10 वर्ष बाद 1951 में संसद के एक अधिनियम के तहत विश्व भारती को केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

