कोलकाता. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब इस समय बेहद संकट में है. क्लब निवेशकों की समस्याओं से जूझ रहा है. क्लब का भविष्य अनिश्चित दिख रहा है. कुछ दिन पहले क्लब के अधिकारियों ने निवेशकों की समस्याओं के समाधान के लिए सीएम से संपर्क किया था, पर कोई समाधान नहीं निकला. इस बार क्लब की दुर्दशा को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य से इनकी मुलाकात हुई है. क्लब के लिए शमिक भट्टाचार्य को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. भाजपा नेता से मोहम्मडन स्पोर्टिंग को बचाने के लिए आगे आने का अनुरोध किया. निवेशकों की कमी के कारण क्लब आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वे चाहते हैं कि समस्या का समाधान होने के बाद मोहम्मडन क्लब फिर से आइएसएल में खेले. शमिक ने ज्ञापन स्वीकार कर लिया. हालांकि उन्होंने इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा. क्लब के समर्थकों के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पास जाने के बारे में मोहम्मडन स्पोर्टिंग के पदाधिकारी मोहम्मद कमरुद्दीन ने कहा कि समर्थक कहीं जा ही सकते हैं. वे क्लब नहीं चला रहे हैं. अगर उन्हें लगता है कि हम ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, तो किसी और को लाना चाहिए. हमने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. हम बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक निवेशक के साथ बातचीत चल रही है. वहीं, समर्थकों ने आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी से भी मुलाकात कर उनसे इस बारे में कुछ कदम उठाने का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

