11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 30 अप्रैल से

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.

राज्य शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

कोलकाता. स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. गर्मी की छुट्टियां 30 अप्रैल से अगली सूचना तक रहेंगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद को यह जानकारी दे दी है. गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. निर्देश में स्कूल खुलने की कोई तिथि नहीं जारी की गयी है. शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि आगे मौसम का मिजाज देख तय किया जायेगा कि गर्मी की छुट्टियां घटानी है बढ़ानी है. विभाग ने दोनों बोर्ड को सूचित किया है कि विस्तारित ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण पढ़ाई में होने वाले किसी भी व्यवधान की भरपाई स्कूल खुलने पर अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर करनी होगी. इसके लिए टीचर्स को तैयार रहना होगा. हालांकि, कोई लिखित घोषणा नहीं की गयी थी, लेकिन सरकार के निर्णय के अनुसार इस वर्ष सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 दिन का होना था. यह अवकाश 12 मई से शुरू होने वाला था. लेकिन राज्य में चैत्र के मध्य से ही असहज गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप के कारण विद्यार्थियों को दिन में स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए, पिछले वर्ष की तरह मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस वर्ष भी अवकाश पहले कर दिया जायेगा. गर्मी का अवकाश शुरु होने से पहले छात्रों को कई दिन की छुट्टी मिलेगी. स्कूलों में 14-15 अप्रैल को पोयला बैशाख की छुट्टी है. 30 अप्रैल तक बीच में कई रविवार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel