7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुकांत ने तृणमूल पर भ्रामक व झूठा प्रचार का लगाया आरोप

उन्होंने यह भी साफ किया कि महिला ने कहीं भी यह नहीं कहा कि मदद का आश्वासन न मिलने के कारण उन्हें रोते हुए लौटना पड़ा.

कोलकाता. केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिये तृणमूल नेता पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल का एक नेता सस्ती स्टंटबाजी और लगातार झूठ बोलने का आदी है और कुछ दिनों से खुलेआम भ्रामक और असत्य प्रचार चला रहा है. सुकांत मजूमदार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अल्प ज्ञान खतरनाक होता है और झूठ के सहारे सच को दबाने की कोशिश हमेशा विफल होती है. अपने पोस्ट में सुकांत मजूमदार ने स्पष्ट किया कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के निवासी गौतम बर्मन की पत्नी ने स्वयं सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी समस्या के बारे में उन्हें जानकारी दी थी. उन्होंने यह भी साफ किया कि महिला ने कहीं भी यह नहीं कहा कि मदद का आश्वासन न मिलने के कारण उन्हें रोते हुए लौटना पड़ा. उन्होंने कहा काम के सिलसिले में महाराष्ट्र गये जिन दो व्यक्तियों का उल्लेख किया जा रहा है, उनमें से कोई भी कभी भाजपा का बूथ अध्यक्ष नहीं रहा.

सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि संगठनात्मक ढांचे और बूथ स्तर की राजनीति की बुनियादी समझ के बिना झूठ फैलाने की वजह से ही ऐसी हास्यास्पद और भ्रामक स्थिति पैदा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel