कोलकाता. अमेरिकी उच्च शिक्षा पर अमेरिकी सरकार के आधिकारिक सूचना स्रोत ‘एजुकेशन यूएसए’ ने भारत में आठ ‘स्टडी इन द यूएस’ मेलों का आयोजन किया है. इस श्रृंखला की शुरुआत 9 अगस्त को चेन्नई से हुई थी, जो 17 अगस्त को पुणे में समाप्त होगी. बुधवार शाम को कोलकाता में अमेरिकी महावाणिज्य दूत कैथी जाइल्स डियाज ने ‘स्टडी इन द यूएस’ मेले का उद्घाटन किया. इस आयोजन में अमेरिका के 10 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया और छात्रों तथा अभिभावकों को अमेरिकी संस्थानों के आधिकारिक प्रतिनिधियों से सीधे मिलने का अवसर मिला.
कोलकाता में 500 से अधिक छात्रों ने की भागीदारी
इन मेलों में भागीदारी निःशुल्क रही, हालांकि पूर्व पंजीकरण अनिवार्य था. कोलकाता में 500 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया और मेले में हिस्सा लिया. इस प्रकार के आयोजन चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और नयी दिल्ली में भी आयोजित किये गये हैं, जबकि अहमदाबाद, मुंबई और पुणे में आने वाले दिनों में ऐसे मेले होंगे.
उच्च शिक्षा, छात्रवृत्ति और कैंपस जीवन पर चर्चा : मेले में शैक्षणिक कार्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, पात्रता मानदंड और अमेरिका में कैंपस जीवन पर विस्तृत चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

