इस साल अब तक छह छात्रों की हो चुकी है अस्वाभाविक मौत
प्रतिनिधि, खड़गपुर
शहर के हिजली इलाके में स्थित आइआइटी, खड़गपुर परिसर के बीआर आंबेडकर छात्रावास में शनिवार को एक छात्र फंदे से लटकता मिला. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत छात्र की पहचान हर्ष कुमार पांडेय के तौर पर हुई है. वह झारखंड के रांची स्थित बरियातू के रहने वाले थे. वह आइआइटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी रिसर्च स्कॉलर (प्रथम वर्ष) थे. शनिवार को तकरीबन दो बजे आइआइटी प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी कि बीआर आंबेडकर छात्रावास के एक कमरे में एक छात्र का शव फंदे से लटकता पाया गया. जानकारी मिलते ही हिजली पुलिस फांड़ी के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और छात्र को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आइआइटी प्रशासन ने घटना के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
इस वर्ष अब तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर में छह छात्रों की अस्वाभाविक मौत हो चुकी है. इसमें पांच छात्र फंदे से लटकते मिले, जबकि एक छात्र की गले में टेबलेट (दवा ) फंस जाने से मौत हो गयी. 12 जनवरी को श्वान मल्लिक, 20 अप्रैल को अनिकेत वालेकर, चार मई को मोहम्मद आसिफ कमर और 18 जुलाई को रितम मंडल का शव फंदे से लटकता मिला.
21 जुलाई (देर रात ) को चंद्रदीप पवार की गले में टेबलेट फंस जाने मौत हो गयी. अब 20 सितंबर को हर्ष कुमार पांडेय का शव फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. एक साल में छह छात्रों की मौत हो जाने से आइआइटी प्रशासन में खलबली मची हुई है. संस्थान द्वारा ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कई तरह के उपाय करने का दावा किया जा चुका है. इसके बावजूद आइआइटी परिसर में छात्र के आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

