21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फूलबागान में सड़क हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल

बाइक पर 11 वर्षीय छात्र श्रृंजय दत्ता अपने पिता गौतम दत्ता (47) के साथ स्कूल जा रहा था.

कोलकाता. फूलबागान थाना क्षेत्र में सीएसटीसी बस डिपो के पास मानिकतला मेन रोड पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दिन सुबह करीब करीब 6.35 बजे तेज रफ्तार एक ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर 11 वर्षीय छात्र श्रृंजय दत्ता अपने पिता गौतम दत्ता (47) के साथ स्कूल जा रहा था. टक्कर के बाद बच्चा सड़क पर दूर जा गिरा और उसी समय ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ गया. बच्चे के पिता को भी चोट आयी है. स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे और उसके पिता को बाइपास के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गौतम को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि, गंभीर रूप से घायल बच्चा अभी भी चिकित्साधीन है. घायल छात्र बागमारी रोड इलाके का निवासी है. प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि हादसे के बाद भी चालक ने ट्रक को रोका नहीं, बल्कि तेज गति से भागने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने पीछा कर चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही फूलबागान थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. घायल बच्चा विधाननगर म्युनिसिपल स्कूल का छात्र है. मंगलवार की शाम भी श्यामबाजार एवी स्कूल के सामने दो तेज रफ्तार बसों की रेस के दौरान एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई थी. मृतक की पहचान शंभूनाथ दास के रूप में हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel