संवाददाता, बशीरहाट.
होली को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो. होली के साथ ही रमजान का महीना चलने के कारण कहीं कोई अशांति की घटना न हो, इसे लेकर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस के मुताबिक, बशीरहाट सब डिवीजन इलाके में संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी लगाये गये है. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी. बशीरहाट में संवेदनशील 10 ब्लॉकों के विभिन्न इलाकों की पहचान कर मंदिर-मस्जिद-गिर्जा समेत विभिन्न धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाये गये है. साथ ही उन इलाकों में होली के दिन ड्रोन से निगरानी रखने को कहा गया है. इसे लेकर बशीरहाट में एक प्रशासनिक बैठक भी की गयी, जिसमें तमाम प्रशासन अधिकारी उपस्थित थे.
इसी तरह से उत्तर 24 परगना के विधाननगर, बैरकपुर, बारासात और बनगांव क्षेत्र में भी प्रशासन की ओर से होली के दिन हर तरह की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. हुड़दंग मचाने वाले व जबरन रंग लगाने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी. इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पैट्रोलिंग टीमें तैनात की गयीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है