लॉटरी कंपनी के 2.50 लाख रुपये कलेक्शन कर लौट रहा था कर्मचारी
गरफा इलाके की घटना, कहानी के मुताबिक लूटे गये 2.50 लाख रुपये पुलिस ने किया बरामद
संवाददाता, कोलकाता
लॉटरी कंपनी के लिए 2.50 लाख रुपये कलेक्शन करने के बाद दफ्तर लौटने के दौरान तीन बदमाशों द्वारा उसे घेरकर रेलवे ट्रैक पर ले जाकर बंदूक दिखाकर सारे रुपये लूट लिये जाने की कहानी गढ़ कर गरफा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया. उसकी बातों पर संदेह होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर पुख्ता सबूतों के आधार पर शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये कर्मचारी का नाम रतन सरकार बताया गया है. जांच में पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता को किसी ने बंदूक दिखाकर धमकाया नहीं था, बल्कि उसने खुद ही सारे रुपये खुद गायब कर गरफा थाने में लूटपाट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने गया. पुलिस ने शिकायतकर्ता को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर उसके कब्जे से कथित तौर पर लूटी गयी रकम बरामद कर ली है.
कैसे गढ़ी लूट की कहानी: पुलिस सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार रतन सरकार गरफा थाना क्षेत्र में एक लॉटरी की दुकान में काम करता था. आरोपी पिछले रविवार रात करीब 11.30 बजे गरफा थाने में पहुंचा और उसके साथ लूट की कहानी सुनाई. आरोपी कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वह लॉटरी की एक दुकान से 2 लाख 50 हज़ार रुपये कलेक्शन कर दुकान मालिक के पास जमा करने स्कूटर पर सवार होकर जा रहा था. तभी रात 10 बजे के लगभग जादवपुर इलाके के पालबाजार के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोका. बदमाशों ने उसे स्कूटर से उतार दिया और रेलवे ट्रैक की ओर ले गये. रतन ने पुलिस को बताया कि बदमाशों उसे बंदूक भी दिखायी. इसके बाद बदमाश उसे रेलवे ट्रैक के किनारे एक सुनसान जगह पर ले गये. वहां उससे सारे रुपये लूटकर फरार हो गये. पुलिस सूत्र बताते हैं कि रतन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जांचकर्ताओं ने रतन से आगे भी पूछताछ जारी रखी. इधर, पुलिस ने लॉटरी दुकान के मालिक पंकज अग्रवाल से भी संपर्क किया. उनसे भी पूछताछ कर इस बारे में पूरी जानकारी जुटायी. इधर, रतन से पूछताछ के दौरान पुलिस को उसकी कहानी से जुड़ी कई बातें संदिग्ध लगीं. इसके बाद जांचकर्ताओं ने रतन पर और दबाव बनाया. आखिरकार रतन ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही पैसे का गबन किया है. इसके बाद लॉटरी दुकान के मालिक ने इसकी शिकायत गरफा थाने में दर्ज करायी. इसी जांच के आधार पर गरफा थाने की पुलिस ने पहले के शिकायतकर्ता रतन को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद लूटे गये दो लाख 50 हजार रुपये जब्त कर लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

