12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 तक योग्य-अयोग्य की तालिका जारी कर सकती है राज्य सरकार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें 21 तक योग्य-अयोग्य अभ्यर्थियों की तालिका जारी करने का आश्वासन दिया है.

शिक्षा मंत्री के साथ नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने की बैठक

शिक्षकों के प्रतिनिधि महबूब मंडल ने दी जानकारी

संवाददाता, कोलकातासुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें 21 तक योग्य-अयोग्य अभ्यर्थियों की तालिका जारी करने का आश्वासन दिया है. इन शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु व स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार के साथ बैठक की. करीब तीन घंटे तक चली बैठक के बाद शिक्षकों के प्रतिनिधि महबूब मंडल ने संवाददाताओं से कहा : बैठक में हमने योग्य व अयोग्य अभ्यर्थियों के नामों की सूची व ओएमआर की प्रति सार्वजनिक करने के साथ ही कानूनी प्रक्रियाओं पर भी चर्चा की. बैठक में उन्हाेंने शिक्षा मंत्री के समक्ष योग्य व अयोग्य अभ्यर्थियों की तालिका प्रकाशित करने की मांग की और राज्य सरकार ने 21 अप्रैल तक योग्य व अयोग्य अभ्यर्थियों की तालिका प्रकाशित करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल जारी रहेगा आंदोलन हालांकि, उन्होंने कहा : हम शिक्षा मंत्री के आश्वासन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. हमें संतुष्टि उसी दिन मिलेगी, जब हम कानूनी रूप से अपनी नौकरी पर वापस लौट कर आयेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

विकास भवन में बैठक के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के प्रतिनिधि ने बताया कि शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में एसएससी चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है. यह काम अगले रविवार यानी 20 अप्रैल तक पूरा हो सकता है और हम कानूनी सलाह के बाद 21 अप्रैल तक इसे सार्वजनिक करने का प्रयास करेंगे. हालांकि, एसएससी के चेयरमैन ने बताया है कि ओएमआर की कोई वास्तविक कॉपी नहीं है. यदि ऐसा होता, तो सीबीआइ उसे खोज लेती. सीबीआइ के पास जो प्रतिलिपि होगी, उसे ही सार्वजनिक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel