ईद. महानगर के रेड रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी की शिरकत
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है. राज्य में कोई भी तनाव पैदा नहीं कर सकता. सीएम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधते हुए कहा : अगर उन्हें (भाजपा को) अल्पसंख्यकों से समस्या है, तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे? तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यहां रेड रोड पर ईद की नमाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं, उन्होंने भाजपा की राजनीति को ‘विभाजनकारी’ बताते हुए उसे ‘जुमला राजनीति’ कहा. सुश्री बनर्जी ने कहा कि सभी हिंदू लोग मुस्लिमों के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि कुछ राजनेता ऐसे हैं, जो धर्म के नाम पर ‘सौदागरी’ करते हैं. उन्होंने कहा कि कोई धर्म किसी दूसरे मनुष्य के खिलाफ कटुता का उपदेश नहीं देता, लेकिन कुछ नेता और राजनीतिक दल अपने ही फायदों के लिए नफरत फैलाते हैं. उन्होंने कहा : दंगे भड़काने के लिए उकसाने की कोशिश की जा रही है, कृपया इस प्रकार के जाल में न फंसें. इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे.भाजपा का ””गंदा धर्म”” हिंदुत्व के सच्चे सिद्धांतों के खिलाफ
भाजपा पर राज्य में ‘विभाजन की राजनीति के जरिये सांप्रदायिक दंगे’ भड़काने की कोशिश का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा का ‘गंदा धर्म’ हिंदुत्व के सच्चे सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे उकसावे में न आयें, जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं. ममता बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में कोई भी तनाव पैदा न कर सके. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यहां रेड रोड पर ईद की नमाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा : मैं श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के अपनाये धर्म का अनुसरण करती हूं. मैं उनके (भाजपा के) बनाये ‘गंदा धर्म’ का पालन नहीं करती, जो हिंदू धर्म के भी खिलाफ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

