पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) उचित कानूनी परामर्श के साथ 2016 की परीक्षा में शामिल हुए सभी 22 लाख अभ्यर्थियों की ‘ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन’ (ओएमआर) शीट की ”डिजिटल मिरर इमेज” प्रकाशित करने के लिए तैयार है. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने शुक्रवार को ये बातें कहीं. आंदोलनकारी शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ बैठक के बाद बसु ने कहा कि राज्य सरकार को दो सप्ताह के भीतर सूची प्रकाशित करने की उम्मीद है. बसु ने कहा कि हालांकि एसएससी के पास संबंधित ओएमआर शीट की डिजिटल तस्वीरें नहीं हैं, लेकिन उसके पास उन शीट की प्रतियां हैं, जिन्हें सीबीआइ ने अपनी जांच के दौरान प्राप्त किया था और जिन्हें एजेंसी ने बाद में आयोग के साथ साझा किया था. उन्होंने कहा : क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से संबंधित है, जिसका हम उल्लंघन नहीं कर सकते, इसलिए हम एसएससी की वेबसाइट पर संबंधित ओएमआर शीट डाल कर पात्र व दागी अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित करने के लिए कानूनी परामर्श ले रहे हैं. मंत्री ने कहा : यदि कोई कानूनी बाधा नहीं आयी, तो हम दो सप्ताह में कार्य पूरा कर लेंगे. उन्होंने पुष्टि की कि प्रकाशन की संभावित समय सीमा 21 अप्रैल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

