8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएससी ने बाहर किये गये तीन लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया

इसलिए तीनों को इंटरव्यू में बैठने की इजाजत दी गयी है. ये तीन कैंडिडेट श्रुति मंडल, सत्यजीत साहा और जगजीवन सरकार हैं.

कोलकाता. एसएससी नियुक्ति में गलत जानकारी देने के कारण करीब 1,300 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया था. अब एसएससी ने उनमें से तीन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है. एसएससी का दावा है कि तीन अभ्यर्थियों के नाम वेरिफिकेशन में गलतियों की वजह से बाहर हो गये थे. इसलिए तीनों को इंटरव्यू में बैठने की इजाजत दी गयी है. ये तीन कैंडिडेट श्रुति मंडल, सत्यजीत साहा और जगजीवन सरकार हैं. तीनों कंप्यूटर साइंस विभाग के अभ्यर्थी हैं. पिछले दिसंबर में नाम बाहर होने पर उन्होंने दावा किया था कि जांच में गलती की वजह से उनका नाम हटाया गया. पहले यह घोषणा की गयी थी कि कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार आठ जनवरी को 46 उम्मीदवारों का नया इंटरव्यू होगा. इन तीनों उम्मीदवारों को भी उसी दिन बुलाया गया है. स्कूल सर्विस कमीशन के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा कि तीनों उम्मीदवारों के मामले में कुछ गलती हो गयी थी. इसलिए उन्हें बुलाया गया है.

एसएससी के फैसले पर कुछ शिक्षक संगठनों ने सवाल उठाया. उनका कहना है कि इस बात का सबूत कहां है कि ऐसी गलती अन्य किसी के साथ नहीं हुई है. फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद यदि कोई अदालत जाता है तो पूरे पैनल पर फिर से सवाल उठेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel