23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर्व के बाद भी यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की विशेष तैयारी

रेलवे ने भीड़ नियंत्रण और ट्रेनों के सुचारू संचालन के उद्देश्य से बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाये हैं.

पूर्वांचल व बिहार के 30 रेलवे स्टेशनों पर बनाये गये होल्डिंग एरिया कोलकाता. छठ महापर्व के समापन के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र से बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न शहरों की ओर रवाना होंगे. यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किये हैं. रेलवे ने भीड़ नियंत्रण और ट्रेनों के सुचारू संचालन के उद्देश्य से बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाये हैं. इन 30 प्रमुख स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गोरखपुर, बनारस, बलिया और बिहार के पटना, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, जयनगर, बरौनी, हाजीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, समस्तीपुर, भागलपुर, जसीडीह, जमालपुर, कटिहार, जोगबनी, फारबिसगंज, पूर्णिया, किशनगंज, बारसोई, छपरा और सीवान शामिल हैं. अन्य राज्यों के प्रमुख स्टेशनों पर भी ऐसे होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं. इनका मुख्य उद्देश्य स्टेशन परिसर में समय से पहले पहुंचने वाले यात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से ठहराना और ट्रेन के प्रस्थान के समय उन्हें कतारबद्ध तरीके से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाना है, ताकि किसी भी प्रकार की अफरातफरी या भीड़-भाड़ से बचा जा सके. स्टेशन परिसर और उसके आसपास बनाये गये इन होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, पंखे, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, पूछताछ केंद्र, टिकटिंग सुविधा, रियल टाइम ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और चिकित्सा सहायता बूथ जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. यात्रियों को समय-समय पर आवश्यक जानकारी अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से दी जा रही है. इन होल्डिंग एरिया में छठ गीतों की धुन गूंज रही है और कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छठ के महत्व को भी प्रदर्शित किया जा रहा है. कुछ स्टेशनों पर एनजीओ और रेलवे के सहयोग से यात्रियों को भोजन और पानी वितरित किया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, अतिरिक्त सुरक्षा बल और हीट मैपिंग तकनीक के जरिये भीड़ पर निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel