23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल लाइब्रेरी में आज द बंगाल फाइल्स का विशेष प्रीमियर, मौजूद रहेंगे कई सितारे

शनिवार को द बंगाल फाइल्स का विशेष प्रीमियर कोलकाता में आयोजित होने जा रहा है.

कोलकाता. शनिवार को द बंगाल फाइल्स का विशेष प्रीमियर कोलकाता में आयोजित होने जा रहा है. इसके पहले सिनेमा हॉल चेन में फिल्म का ट्रेलर रिलीज रद्द कर दिया था. अगले दिन ईएम बाइपास से सटे एक पांच सितारा होटल में फिर से ट्रेलर रिलीज का आयोजन किया गया था. पुलिस के हस्तक्षेप के कारण वह कार्यक्रम भी बीच में ही रोक दिया गया था. अब शनिवार को नेशनल लाइब्रेरी में फिल्म का विशेष प्रीमियर आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजक ””””खोला हवा”””” है. फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस संगठन की पहचान एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन के रूप में है. भाजपा के पूर्व सांसद स्वपन दासगुप्ता इस संगठन के अध्यक्ष हैं. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इस संगठन के नियंत्रकों में से एक हैं. राज्य सरकार के विरोध के कारण प्रदेश के किसी भी सिनेमा हॉल में इसकी स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है. इस बार यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के नियंत्रित क्षेत्र में आयोजित किया गया है.

फिल्म की स्क्रीनिंग शनिवार शाम चार बजे नेशनल लाइब्रेरी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन थियेटर में होगी. आयोजकों ने बताया कि न केवल निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, बल्कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियों में से एक पल्लवी जोशी (जो विवेक की पत्नी हैं) भी वहां मौजूद रहेंगी. यह संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन इसे रोकने की कोशिश कर सकता है. आयोजक इस पर नजर रख रहे हैं. पूर्व सांसद स्वपन दासगुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि कोई गैरकानूनी काम नहीं हो रहा है. सेंसर बोर्ड द्वारा अनुमोदित एक फिल्म दिखाया जायेगी. वह भी किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं, बल्कि एक थियेटर में, जहां प्रवेश केवल निमंत्रण पर ही होता है. यानी, इसे एक निजी स्क्रीनिंग कहा जा सकता है. नेशनल लाइब्रेरी में कार्यक्रम के आयोजन के लिए आवश्यक सभी अनुमति मिली है. इसे रोका नहीं जा सकता है. अगर इसके बाद भी इसे रोकने की कोशिश की जाती है, तो यह समझा जाना चाहिए कि राजनीतिक मंशा के अलावा और कोई कारण नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel