कोलकाता. दुर्गापूजा के अवसर पर दक्षिण 24 परगना में सड़क यातायात को नियंत्रित और जाम-मुक्त रखने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा कड़े नियम लागू किये गये हैं. बारुईपुर, डायमंड हार्बर और सुंदरबन पुलिस जिलों ने पहले ही तैयारियों की शुरुआत कर दी है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्गों पर पंडालों के पास ऑटो और ई-रिक्शा (टोटो) का संचालन प्रतिबंधित रहेगा. सुंदरबन पुलिस ने ऑटो और टोटो के लिए वैकल्पिक बाईपास मार्ग निर्धारित किये हैं. इन मार्गों का उपयोग करके ही छोटे वाहन यातायात कर सकेंगे. बारुईपुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऑटो और टोटो से मुख्य मार्गों पर जाम या अड़चन नहीं पैदा की जा सकती. नियम उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पंचमी से कई मार्गों पर ऑटो और टोटो के लिए पाबंदियां लागू रहेंगी, लेकिन गलियों और आंतरिक मार्गों का उपयोग अनुमति के साथ किया जा सकेगा. पुलिस के मुताबिक बुजुर्गों और मरीजों के लिए छूट रहेगी. डायमंड हार्बर पुलिस ने बताया कि व्यस्त मार्गों, जैसे कापाटहाट से फेरीघाट तक अतिरिक्त भीड़ होने पर छोटे वाहनों का संचालन रोका जायेगा. वाहनों को गलियों और वैकल्पिक मार्गों से ही चलने दिया जायेगा.
साथ ही, 117 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है. यहां एंबुलेंस और ब्रेकडाउन वैन भी तैनात रहेंगे. महालया से लक्ष्मी पूजा तक भारी वाहनों पर भी कई पाबंदियां लागू रहेंगी. कैनिंग ब्लॉक-दो के जीवनतला से मौखाली सेतु होकर कैनिंग ब्लॉक-एक के पंडालों तक भारी संख्या में वाहन आने की संभावना है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लॉर्ड कैनिंग के पास नाका चेकिंग भी की जायेगी. प्रशासन ने सभी ऑटो और टोटो चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और नियमों का पालन करें, ताकि पूजा के दौरान सड़कें सुरक्षित और जाम-मुक्त बनी रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

