7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पेशल ट्रेनों के समय पर परिचालन पर विशेष जोर

इस वर्ष सियालदह मंडल से कुल 126 स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी, जबकि पिछले वर्ष गंगासागर मेले के दौरान केवल 72 स्पेशल ट्रेनें संचालित की गयी थीं.

सियालदह के सीनियर डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर ने की बैठक

कोलकाता. पूर्व रेलवे के सियालदह डिविजन ने गंगासागर मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए ट्रेन सेवाओं में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. इस वर्ष सियालदह मंडल से कुल 126 स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी, जबकि पिछले वर्ष गंगासागर मेले के दौरान केवल 72 स्पेशल ट्रेनें संचालित की गयी थीं. इस बीच, बढ़ी हुई ट्रेन सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने और संचालन व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सियालदह के सीनियर डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर पंकज यादव ने कंट्रोलर्स और कोर सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. उन्होंने कंट्रोल ऑफिस को डिविजन की रीढ़ बताते हुए कहा कि 126 स्पेशल ट्रेनों के सुरक्षित और निर्बाध संचालन में उनकी भूमिका बेहद अहम होगी. बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों को मौजूदा शेड्यूल में बिना किसी व्यवधान के शामिल किया जाये, ताकि गंगासागर पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा सुचारू बनी रहे. पंकज यादव ने ऑपरेशनल अनुशासन को लेकर सख्त निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि डिविजन हाइ अलर्ट पर काम करेगा और मानवीय त्रुटि के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जायेगी. कंट्रोलर्स को निर्देश दिया गया है कि वे लगातार सतर्क रहकर किसी भी संभावित लॉजिस्टिक बाधा को समय रहते रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि गंगासागर मेला 2026 के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel