ePaper

एसआइआर प्रक्रिया जारी रहने तक केएमसी में चलेगा विशेष अभियान

3 Dec, 2025 1:39 am
विज्ञापन
एसआइआर प्रक्रिया जारी रहने तक केएमसी में चलेगा विशेष अभियान

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया शुरू होते ही कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

विज्ञापन

संवाददाता, कोलकाता

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया शुरू होते ही कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

प्रतिदिन सैकड़ों लोग प्रमाण पत्र के लिए निगम मुख्यालय पहुंच रहे हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेयर फिरहाद हकीम के निर्देश पर सोमवार से निगम में विशेष व्यवस्था लागू की गयी है. इसके तहत दो विशेष डेस्क खोले गये हैं और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ायी गयी है. नयी व्यवस्था से कामकाज में तेजी आयी है.

निगम के स्वास्थ्य विभाग की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रॉनिता सेनगुप्ता ने बताया कि पहले प्रतिदिन 150 से 156 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये जाते थे. अब इस संख्या को बढ़ा कर 240 प्रतिदिन कर दी गयी है. इसे आगे 300 से 500 प्रतिदिन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि एसआइआर लागू होने के बाद पासपोर्ट विभाग की ओर से भी प्रतिदिन लगभग 150 जन्म प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए निगम को भेजे जा रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि कई लोग पुराने प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए केवल आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र लेकर निगम पहुंच जाते हैं. आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी न होने के कारण कर्मचारियों के लिए सभी को गाइड करना कठिन हो रहा था. इसी वजह से दो विशेष डेस्क शुरू किये गये हैं. साथ ही विभिन्न बोरो हेल्थ और बर्थ रजिस्ट्रेशन विंग से लगभग 13 कर्मचारियों का तबादला कर निगम मुख्यालय में नियुक्त किया गया है. जल्द ही और अनुभवी कर्मचारियों को भी तैनात किया जायेगा, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKHILESH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR SINGH

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें