लोगों से तस्करी के खिलाफ जागरूक रहने की अपील कोलकाता. भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 145वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पर एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से लगभग 2.45 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को विशेष खुफिया सूचना के आधार पर जवानों ने बांग्लादेश के बेनापोल से भारत में प्रवेश कर रहे एक खाली ट्रक की जांच की. तलाशी के दौरान वाहन से सोने के छह बार और सोने के दो बिस्कुट मिले, जिन्हें हरे रंग के पैकेट में छिपाकर रखा गया था. जब्त सोने का कुल वजन 1.97 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.45 करोड़ रुपये (2,45,79,073.90 रुपये ) बतायी गयी है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पैसों के लालच में अपने ट्रक में सोने की खेप सीमा पार ले जाने के लिए सहमति दी थी. बीएसएफ ने आरोपी को ट्रक और जब्त सोने सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी को सौंप दिया है. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जवानों की सतर्कता से एक बार फिर सोने की बड़ी खेप भारत में प्रवेश करने से रोक दी गयी. उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमाओं की सुरक्षा और हर तरह की तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अधिकारी ने सीमावर्ती इलाकों के लोगों से अपील की कि वे सोने की तस्करी या किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी “सीमा साथी” हेल्पलाइन नंबर 14419 पर कॉल करके या 9903472227 पर व्हाट्सऐप या वॉयस मैसेज भेजकर साझा करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वसनीय सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी और उन्हें उचित पुरस्कार दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

