आसनसोल का निवासी था मृत दंपती
झाड़ग्राम / खड़गपुर . झाड़ग्राम थाना के रघुनाथपुर इलाके में पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) के पद पर तैनात एक शख्स ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर माता-पिता की हत्या कर दी. उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आरोपी पुलिस अधिकारी की पहचान जयदेव चट्टोपाध्याय के तौर पर हुई है. मृतकों के नाम देवव्रत चट्टोपाध्याय और शम्पा चट्टोपाध्याय है. वे आसनसोल के निवासी थे. जयदेव राज्य पुलिस के जंगलमहल बटालियन में सब इंस्पेक्टर है. वह अपने माता-पिता के साथ झाड़ग्राम में किराये के मकान में रहता था. इलाके के लोगों ने सर्वप्रथम मकान में गोली चलने की आवाज सुनी थी.उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मकान के अंदर जयदेव और उसके माता-पिता रक्तरंजित अवस्था में पड़े हुए थे. पुलिस तीनों को झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लेकर गयी. चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया. जयदेव ने खुद को गले पर गोली मारी थी.उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता स्थानांतरित किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कमरे से एक खत भी बरामद किया. घटना के पीछे पारिवारिक अशांति बताया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि जयदेव ने पहले अपने अभिभावकों को गोली मारी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

