23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवानीपुर में गरजे शुभेंदु अधिकारी, कहा- हमें सहयोग करें

इस कार्यक्रम में उपस्थित शुभेंदु अधिकारी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के खिलाफ कमर कसने का निर्देश दिया.

हर हाल में यहां जीत चाहिए कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ताश के पत्ते बिछाने शुरू कर दिये हैं. रविवार शाम को भाजपा नेता राकेश सिंह ने भवानीपुर विधानसभा के वार्ड संख्या 74 अनाथगंज में त्योहारों पर केंद्रित एक सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित शुभेंदु अधिकारी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के खिलाफ कमर कसने का निर्देश दिया. अधिकारी ने कहा कि कृपया थोड़ा सहयोग करें, हमारी बातों को सुनें. बाकी मैं समझ लूंगा. अगर कोई झूठा मुकदमा दर्ज होता है, तो जमानत दिलाना हमारी जिम्मेदारी है. अपना सिर मत झुकाना. अगर आप पर हमला हुआ, तो मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा, आपके परिवार का ख्याल रखूंगा. अगर व्यवसाय बंद कर देते हैं, तो हम व्यवसाय की व्यवस्था कर देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है. हम आपको भुवनेश्वर, गुवाहाटी, अगरतला ले जाकर व्यापार की व्यवस्था करा देंगे. यदि रोजगार छिन लेता है, तो छिन लेने दें. यहां 6,000-8,000 रुपये से ज्यादा का रोजगार नहीं होता है. अगर भाजपा के साथ काम करने के दौरान कोई काम छिन लेता है, तो मेरे पास आओ, मैं उसे हरियाणा ले जाऊंगा. मजबूत गठबंधन बनाओ, तैयार रहो. हमें यह सीट जीतनी ही है. शुभेंदु के बयानों को लेकर अटकलें लगायी जा रही है कि वह भवानीपुर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. यहां से हर बार मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनती हैं, इसलिए शुभेंदु ने यहां पर जैसे डेरा डाल दिया है. वह हर कार्यक्रम में भवानीपुर पहुंच रहे हैं. वह अपनी धार में कोई कमी नहीं रखना चाह रहे हैं. नंदीग्राम के विधायक व नेता विपक्ष के नेता ने भवानीपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) में शुरू से ही भाजपा नेताओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर भी कई निर्देश दिये. बता दें कि ममता बनर्जी ने अक्तूबर 2021 में भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 56,000 मतों से जीता था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में यह अंतर घटकर 7,500 रह गया है. विपक्ष के नेता ने कार्यकर्ताओं को इसकी याद दिलायी. उन्होंने यह भी कहा कि इस विधानसभा के आठ में से पांच वार्डों में भाजपा उम्मीदवार देबश्री चौधरी आगे थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel