13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसी सप्ताह से शुरू होगा ‘श्रमश्री’ पोर्टल

पश्चिम बंगाल में प्रवासी श्रमिकों के पुनर्वास और आर्थिक सहायता के लिए राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित ‘श्रमश्री योजना’ इस सप्ताह से शुरू होने की संभावना है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में प्रवासी श्रमिकों के पुनर्वास और आर्थिक सहायता के लिए राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित ‘श्रमश्री योजना’ इस सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. राज्य श्रम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, योजना से जुड़ा वेब पोर्टल और मोबाइल एप लगभग तैयार है और इसे आम जनता के लिए जल्द ही खोल दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 18 अगस्त को इस योजना की घोषणा की थी. इसके तहत अन्य राज्यों, खासकर भाजपा शासित राज्यों में कथित उत्पीड़न झेल रहे बंगाली प्रवासी श्रमिकों को वापस लाकर उन्हें नयी आजीविका शुरू करने में मदद दी जायेगी. योजना में लौटने वाले प्रत्येक श्रमिक को एकमुश्त पांच हजार रुपये की यात्रा सहायता और अधिकतम 12 महीने तक पांच-पांच हजार रुपये मासिक पुनर्वास भत्ता दिया जायेगा, जब तक उन्हें स्थायी रोजगार उपलब्ध नहीं हो जाता. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18001030009 भी जारी किया गया है. राज्य सरकार का कहना है कि ‘श्रमश्री’ केवल आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक व्यापक सुरक्षा तंत्र है. इसके तहत लौटने वाले श्रमिकों को रोजगार, स्वास्थ्य सेवाएं और खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित की जायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाल के दिनों में लगातार देशभर में बंगाली भाषियों पर कथित उत्पीड़न और भाषा पर हमलों का मुद्दा उठा रही हैं. सरकार का मानना है कि इस योजना से श्रमिकों को न केवल आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा और सम्मान भी प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel