कोलकाता.
दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार देर रात पंजाब की एक बार डांसर की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतका की पहचान श्रेया वर्मा (27), निवासी ताजपुर रोड, पंजाब, के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रेया हाल ही में कोलकाता आयी थी और अपने प्रेमी मोहम्मद चांद के साथ गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी. दोनों ने रविवार रात शराब पी थी. सोमवार को श्रेया अचानक अचेत हो गयी. इसके बाद उसका साथी उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि दोनों रविवार शाम को यहां आये थे और पूरी रात कमरे में शराब पीते रहे. अगले दिन युवती को अचेत अवस्था में पाया गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि श्रेया की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई होगी. हालांकि, सटीक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसके प्रेमी मोहम्मद चांद से पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

