हुगली. बांसबेड़िया महाकालीतला निवासी युवक लक्ष्मण चौधरी के रहस्यमय तरीके से लापता होने के छह दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. परिवार का आरोप है कि उसका दोस्त शिवनाथ साव उसे पंचननतला क्लब में बुलाकर ले गया था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा. परिजनों की शिकायत पर मगरा थाना पुलिस ने शिवनाथ साव को गिरफ्तार कर चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बावजूद शिवनाथ, लक्ष्मण के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं दे रहा है. इधर, पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को झुलुनिया मोड़ पर अवरोध कर प्रदर्शन किया. लापता युवक की खोज के लिए मंगलवार को मगरा थाने की पुलिस ने बैरकपुर से स्निफर डॉग मंगाकर तलाशी अभियान चलाया. जिस क्लब में लक्ष्मण को आखिरी बार देखा गया था, उसके साथ ही घर और आसपास के इलाकों में सुराग तलाशे गये.
वहीं, पंचननतला गंगा घाट पर आपदा प्रबंधन बल ने स्पीड बोट की मदद से नदी में व्यापक खोज अभियान चलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

