आसनसोल. सेल इस्को बर्नपुर के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इसके लिए आसनसोल दक्षिण की विधायक व भाजपा प्रदेश सचिव अग्निमित्र पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया है.
यह इकाई पाल के विधानसभा क्षेत्र में स्थित है. विधायक अग्निमित्रा पाल ने अपने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा है कि सेल इस्को बर्नपुर में 100 फीसदी फंड केंद्र सरकार ने आवंटित किया है. इससे 4.6 मिलियन टन का आधुनिक प्लांट 2029 तक बनकर तैयार हो जायेगा.
वर्ष 2007 में तत्कालीन केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने इस्को का सेल में विलय किया था. सेल में विलय के बाद प्लांट के आधुनिकीकरण तथा विस्तारीकरण के लिए 18 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. अब 2025 में इसके आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 36 हजार करोड रुपये आवंटित किये हैं. जिसमें 4.6 मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाली ब्लास्ट फर्नेस का निर्माण शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

