कोलकाता.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश में बढ़ती घुसपैठ की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिये दीमक की तरह भारत में घुस रहे हैं और यह एक पुराना पैटर्न है, जिसे बार-बार नये तरीके से उठाया जाता है. जब देश की जनता को नौकरी, कारोबार और आजीविका जैसे मूलभूत मुद्दों पर ध्यान चाहिए, तब सरकार घुसपैठ का मुद्दा उठाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर घुसपैठ एक गंभीर समस्या है, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? कोई भी भारतीय नागरिक यह नहीं चाहता कि घुसपैठियों को देश में प्रवेश की अनुमति दी जाये. उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि घुसपैठियों को सीमा पर रोकने के लिए क्या कदम उठाये गये? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी विपक्षी दल या नागरिक यह नहीं कहता कि घुसपैठियों को देश में आने और उनकी मेजबानी करने की अनुमति दी जाये. फिर भी, घुसपैठ की समस्या बनी हुई है. उन्होंने केंद्र सरकार की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार न तो घुसपैठ रोक पा रही है और न ही यह बता पा रही है कि देश में कितने घुसपैठिये मौजूद हैं. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सीएए और एनआरसी जैसे कानूनों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार हर बार नये कानून बनाती है, लेकिन इनका उपयोग केवल चुनावी मौसम में जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जाता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगले चुनाव में भी सरकार इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगी, जबकि देश की जनता रोटी और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर ध्यान चाहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

