संवाददाता, कोलकाता
शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गुरुवार को 2022 के टेट उत्तीर्ण (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) अभ्यर्थियों ने नौकरी की मांग कर सॉल्टलेक के विकास भवन अभियान किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. बाद में विशाल पुलिस वाहिनी ने स्थिति को नियंत्रित किया.
मालूम हो कि 2016 के एसएससी के पूरे पैनल को ही सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की घोषणा के बाद लगभग 26 हजार शिक्षाकर्मियों ने नौकरी खो दी है.
जानकारी के मुताबिक, साल 2022 के प्राथमिक टेट उत्तीर्ण और डीएलएड एक्य मंच की ओर से गुरुवार को विकास भवन का अभियान किया गया. विकास भवन की ओर बढ़ने के क्रम में ही सुरक्षा कारणों से पुलिस अधिकारियों ने सभी को विकास भवन से काफी पहले ही रोक दिया, जिसके बाद नौकरी अभ्यर्थियों की पुलिसकर्मियों से बहस हुई. देखते ही देखते पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गयी. तनाव व हंगामे की स्थिति देख काफी संख्या में पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्रदर्शनकारियों को खींच-खींच कर हटाया. 2022 के टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने विरोध जताते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द 50 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हो.
प्रदर्शनकारियों में शामिल टेट उत्तीर्ण विदेश गाजी नामक एक अभ्यर्थी ने कहा कि जब सरकार कह रही है कि कई नौकरियां हैं, तो यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनमें से कितने पद प्राइमरी के लिए हैं. 2022 के बाद इतने वर्ष बीत गये, लेकिन अब तक कोई भर्ती नहीं हुई. भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है