कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर अपनी आशंकाएं व्यक्त करने का पूरा अधिकार है. राज्यपाल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दो दिन पहले बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर राज्य में मनमानी और त्रुटिपूर्ण ढंग से किये जा रहे एसआइआर को रोकने का आग्रह किया. सुश्री बनर्जी की चिंताओं का जवाब देते हुए श्री बोस ने कहा कि ऐसे मुद्दों का उचित समाधान किया जाना चाहिए. श्री बोस ने यहां संवाददाताओं से कहा : किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को लोकतंत्र में किसी भी प्रक्रिया पर अपनी आशंकाएं व्यक्त करने का पूरा अधिकार है. इन आशंकाओं का समाधान किया जाना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि मजबूत और संतुलित निर्वाचन आयोग इन सवालों का संतोषजनक समाधान निकालने में सक्षम होगा. निर्वाचन आयोग पर अपना हमला तेज करते हुए सुश्री बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से राज्य में ‘मनमाना और त्रुटिपूर्ण’ एसआइआर को रोकने का आग्रह किया है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि मौजूदा स्थितियों में इसके जारी रहने से ‘बड़े पैमाने पर लोगों का मताधिकार छिन सकता है’ और यह ‘लोकतंत्र की नींव पर प्रहार’ होगा. राज्यपाल ने संकेत दिया कि राज्य में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) योजना के अनुसार जारी रहेगा. बोस ने कहा: यह प्रक्रिया बिना किसी बाधा के जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

