21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल पुलिस में शामिल हुईं ऋचा घोष सिलीगुड़ी एसीपी का पदभार संभाला

22 वर्षीय ऋचा घोष सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में पहली बार वर्दी में ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचीं.

कोलकाता. भारत को महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप 2025 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली ऋचा घोष डिप्टी सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस (डीएसपी) रैंक पर बंगाल पुलिस में बुधवार को आधिकारिक रूप से शामिल हो गयीं. उन्होंने सिलीगुड़ी में असिस्टेंट कमिश्नर आफ पुलिस (एसीपी) का पदभार ग्रहण किया. 22 वर्षीय ऋचा घोष सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में पहली बार वर्दी में ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचीं. बुधवार को भवानी भवन में राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने ऋचा घोष का स्वागत किया. यहां ऋचा घोष ने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस बल के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ””एक्स”” पर ऋचा घोष को बधाई देते हुए लिखा, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन टीम की अहम सदस्य ऋचा घोष बुधवार को डिप्टी सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस (डीएसपी) रैंक पर स्टेट पुलिस में शामिल हुईं. उन्हें सिलीगुड़ी कमिश्नरेट में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) के तौर पर नियुक्त किया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस में ऋचा का स्वागत है. बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. विश्व कप जीतने के बाद पिछले महीने कोलकाता के ईडेन गार्डन में एक सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्रिकेटर ऋचा घोष को नियुक्ति पत्र सौंपा था. वह आठ नवंबर को यहां राज्य पुलिस मुख्यालय में डीजीपी राजीव कुमार से भी मुलाकात की थीं. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने दो नवंबर को विश्व कप के खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 24 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 34 रन की पारी खेली थी. इस मुकाबले में ऋचा ने दो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को आउट करने में अहम योगदान दिया था. ऋचा घोष ने महिला वनडे विश्व कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 35 रन की पारी खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 अक्तूबर को 94 रन बनाये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel