हुगली. रामनवमी के मौके पर चुंचुड़ा, रिसड़ा और श्रीरामपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. चुंचुड़ा के रवींद्र नगर से विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शोभायात्रा की शुरुआत हुई. भगवान राम की प्रतिमा के साथ सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सचिव दीपांजन गुहा समेत जिले के अन्य नेता भी मौजूद थे. शोभायात्रा में कई भक्तों के हाथों में तलवार और त्रिशूल जैसे हथियार देखे गये. वहीं, दीपांजन गुहा ने कहा : जो पहले राम नाम से परहेज करते थे, आज वे भी राम नाम की यात्रा निकाल रहे हैं. हम सबका स्वागत करते हैं क्योंकि राम नाम की ओर सबका झुकाव हो रहा है. हथियार लेकर चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में आत्मरक्षा के लिए शस्त्र धारण करने की परंपरा रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से हथियार लेकर चलने की अनुमति नहीं थी. कई जगहों पर पुलिस ने हथियार भी जब्त किये. रिसड़ा और श्रीरामपुर में भी रामनवमी की शोभायात्रा निकली. यात्रा के अंत में कई श्रद्धालु तलवारें लहराते नाचते दिखे, लेकिन पुलिस को देख कई लोगों ने अपने हथियार छुपा लिए. पुलिस ने स्थिति पर निगरानी बनाए रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

