बारिश के चलते हालात देख सीएम ममता बनर्जी ने की घोषणा
संवाददाता, कोलकातामहानगर सहित आस-पास के जिलों में लगातार भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में मंगलवार से ही दुर्गा पूजा की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि मंगलवार से ही सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी जाये. साथ ही सीएम ने कहा कि अन्य स्कूल, जो केंद्र सरकार के अधीन हैं, वे हमारे निर्देशों का पालन नहीं करते. फिर भी हमने उनसे अनुरोध किया है कि कम से कम दो दिन की छुट्टी देकर अधिसूचना जारी करें. कॉलेज और विश्वविद्यालयों में यदि कक्षाएं लेनी ही हों, तो उन्हें ऑनलाइन आयोजित किया जाये, जैसे कोविड काल में हुआ करता था.”इस वर्ष दुर्गा पूजा की शुरुआत रविवार से (षष्ठी) हो रही है. सामान्यत: राज्य के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां चतुर्थी से आरंभ होती हैं. लेकिन सोमवार रात से लगातार हुई भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस स्थिति में किसी के लिए भी घर से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने इस बार द्वितीया से ही स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

