हावड़ा. वक्फ संशोधन कानून के विरोध में धर्मतला स्थित आयोजित सभा में जाते वक्त प्रदर्शनकारियों ने कोना एक्सप्रेसवे पर तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों का एक काफीला एक्सप्रेस के खेजुरतला में सड़क पर उतर कर जाम लगा दिया. इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है. प्रदर्शनकारियों ने एक कार में तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभाला.
बताया जा रहा है कि आसनसोल निवासी दीपक गोराइ नामक व्यवसायी कार से कोलकाता आ रहे थे. उनके साथ दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मी भी थे. कोना एक्सप्रेसवे पर एक कार को ओवरटेक करने को लेकर व्यापारी का जुलूस में शामिल लोगों से विवाद हो गया. आरोप है कि दो सुरक्षा गार्डों ने अचानक अपनी बंदूकें तान दीं और उन्हें धमकाया. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

