खड़गपुर.
खड़गपुर शहर में समाजविरोधियों के हमले में सिविक वॉलंटियर की मौत को लेकर भाजपा नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया. रविवार शाम उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और नीमपुरा से विरोध रैली निकालते हुए खड़गपुर टाउन तक मार्च किया. इसके बाद खड़गपुर नगर थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और सरकार इसे नियंत्रित करने में विफल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर बंगाल की सामाजिक संरचना से समझौता नहीं होने देंगे. उल्लेखनीय है कि खड़गपुर शहर में समाज विरोधियों के हमले में पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की खुफिया शाखा में कार्यरत सिविक वॉलंटियर तुलसी राव उर्फ उदय की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद मामला राजनीतिक रूप से तूल पकड़ता जा रहा है. हमले के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय से बताये जा रहे हैं. घटना को लेकर विरोध जताते हुए शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में राज्य में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है और आम लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

