21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैक्सी चालकों का विरोध प्रदर्शन 25 अगस्त को

महानगर के ऐप कैब संचालकों का एक वर्ग एटक से संबद्ध टैक्सी चालकों के लिए आवंटित पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से अपने वाहनों की पार्किंग कर रहा है.

कोलकाता. महानगर के ऐप कैब संचालकों का एक वर्ग एटक से संबद्ध टैक्सी चालकों के लिए आवंटित पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से अपने वाहनों की पार्किंग कर रहा है. ऐसा ही आरोप पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स समन्वय समिति (एआइटीयूसी) के संयोजक व राष्ट्रीय भारतीय सड़क परिवहन श्रमिक महासंघ (एआइटीयूसी) के उपाध्यक्ष नवल किशोर श्रीवास्तव ने लगाया है. श्री श्रीवास्तव ने कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कोलकाता पुलिस के तत्कालीन यातायात उपायुक्त द्वारा केके टैगोर स्ट्रीट, मालापाड़ा कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग पर टैक्सियों की पार्किंग के लिए एटक से संबद्ध चालकों को मुफ्त टैक्सी पार्किंग की अनुमति दी गयी थी, लेकिन पूर्व अनुमति दिये जाने के बावजूद, ऐप कैब संचालकों के एक वर्ग द्वारा हमारे टैक्सी चालकों को इस स्टैंड पर अपनी टैक्सियां रखने से रोका जा रहा है. बताया जा रहा है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई सार्थक उपाय नहीं किया गया है. ऐसे में संगठन की ओर से बताया जा रहा है कि 25 अगस्त को जोड़ाबागान ट्रैफिक गार्ड (गिरीश पार्क और चित्तरंजन क्रॉसिंग) की चौकी के सामने टैक्सी संचालकों और अन्य परिवहन क्षेत्र के कर्मचारियों का एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel