कोलकाता.
बीएलओ ऐप में नये ऑप्शन बार-बार अपलोड किये जाने के विरोध में एक बार फिर बीएलओ अधिकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने सोमवार को सीइओ कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पांच अलग-अलग दिशाओं से सीइओ कार्यालय के पास पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरिकेड लगाये गये थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की और कई लोग बैरिकेड के ऊपर चढ़ गये. इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गयी और प्रदर्शनकारियों तथा पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.बताया जा रहा है कि इस धक्का-मुक्की के दौरान कुछ पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके से कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीएलओ ऐप में लगातार नये-नये ऑप्शन जोड़े जा रहे हैं, जबकि पहले से ही काम का बोझ अत्यधिक है. इससे कार्यदबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे को लेकर सीइओ मनोज अग्रवाल को कई बार लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि उनकी आंदोलनात्मक गतिविधियां आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगी.उल्लेखनीय है कि एसआइआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही बीएलओ के एक वर्ग द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

